Is Dashare Film "Lootere" ka Agaz: Raju (Director)
B Films Digital Media (Mumbai) :- मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म “लूटेरे” जिसके निर्देशक “राज किशोर प्रसाद (राजू)” और निर्माता “मनोज कुमार चौधरी” है। “राज किशोर प्रसाद (राजू)” के निर्देशन में बहुत ही शानदार फिल्म बनाई गई है|
फिल्म में पावर स्टार "पवन सिंह" और महाखलनायक “अवधेश मिश्रा” के साथ साउथ लुक देने वाले अभिनेता "गौरव झा" और "यश कुमार" भी इस फिल्म में एक्शन का बड़ा धमाका लेकर दर्सको का मनोरंजन करेंगे, इतना ही नहीं फिल्म के निर्देशक "राज किशोर प्रशाद" (राजू) ने बहुत से हिंदी फिल्मो में भी अपना कौशल दिखाया है।
राजू का कहना है, फिल्म की कहानी बहुत ही अलग तरीके से दर्शाया गया है। जो दर्शको को बहुत पसंद आएगा, दर्शको को एक पल भी ऐसा नहीं लगेगा की फिल्म में किसी तरह का अश्लीलता है, फिल्म बहुत ही साफ़ सुथरी और खूबशूरत तरीके से बनाई गयी है।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे है फिल्म के रिलीजिंग को लेकर और दर्शको से ये आशा जताया है की फिल्म को अपना प्यार, आशीर्वाद दे।
फिल्म में अभिनेता “पवन सिंह” , “अवधेश मिश्रा”, "गौरव झा", "यश कुमार", अभिनेत्री "अक्षरा सिंह", भोजपुरी की करीना कपूर "पूनम दुबे", बबली गर्ल "ऋतू सिंह", "देव सिंह", "अयाज़ खान" आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Comments
Post a Comment