Film "Lootere" ko Bihar me mili Bumper Opening
B Films Digital Media (Mumbai) :- मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म “लूटेरे” जिसके निर्देशक “राज किशोर प्रसाद (राजू)” और निर्माता “मनोज कुमार चौधरी” है। “राज किशोर प्रसाद (राजू)” के निर्देशन में बहुत ही शानदार फिल्म बनाई गई है।
फिल्म के निर्देशक और निर्माता फिल्म के ओपनिंग को लेकर बहुत ही खुश है। सूत्रों से पता चला है, बिहार में दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आ रहा है। सिनेमा हॉल के फर्स्ट शो "हाउसफुल" है। फिल्म को बिहार में बम्पर ओपनिंग मिली है।
सिनेमा हॉल के मालिकों का कहना है, "लुटेरे" फिल्म ऐसी है, जिसे दर्शको ने बहुत पसंद किया और सेकंड शो के लिए प्री बुकिंग चल रही है इस फिल्म से दर्शक काफी आकर्षित है और इसकी वजह से भीड़ काफी तेजी से बढ़ रही है।
फिल्म में अभिनेता “पवन सिंह” , “अवधेश मिश्रा”, "गौरव झा", "यश कुमार", अभिनेत्री "अक्षरा सिंह", भोजपुरी की करीना कपूर "पूनम दुबे", बबली गर्ल "ऋतू सिंह", "देव सिंह", "अयाज़ खान" आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment