8th September se "INDIA V/S Pakistan" Bihar ke Cinema gharo me Pradarshit hui.
B Films Digital Media (Mumbai) :- “अनिल काब्र्स” इंडिया इ – कॉमर्स लिमिटेड प्रेजेंट के बैनर तले बनी फिल्म “इंडिया वर्सेज पाकिस्तान” जिसके छायांकन और निर्देशक “फ़िरोज़ ऐ. आर. खान”, निर्माता “अनिल काब्रा” और “प्रदीप सिंह” है।
अब तक की सबसे बड़ी स्टारर फिल्म “इंडिया वर्सेज पाकिस्तान”। फिल्म की कहानी बहुत ही अलग तरीके से बनाई गई है। अपने देश के प्रति भारत के सैनिको में कितनी लगाओ होती है उसको दर्शाया गया है। इतना ही नहीं अगर कोई भी दुश्मन मुल्क हमारे देश में हमला करता है तो हमारे देश के सैनिक किस तरह से डट के उनका मुकाबला करते है।
फिल्म को ११ अगस्त को मुंबई में रिलीज किया गया था, फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली और दर्शको ने फिल्म के सभी कलाकारों को खूब सराहा।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म को बिहार में रिलीज करने का फैसला लिया और फिल्म के रिलीजिंग के लिए बहुत ही बेसब्र है। पूरी उम्मीद है की जिस तरह दर्शको ने मुंबई अपना प्यार फिल्म को दिया उसी तरह बिहार में भी फिल्म को अच्छी रेस्पॉन्स मिलने की सम्भावना जताई है।
फिल्म में एक्शन किंग “यश कुमार”, युवा दिलो की धड़कन “अरविन्द अकेला (कल्लू)”, अभिनेता “रितेश पांडेय”, अभिनेता “देव सिंह”, अभिनेता “राकेश मिश्रा”,अभिनेता “अयाज़ खान”, खूबसूरत अभिनेत्री “प्रियंका पंडित”, अभिनेत्री “निशा दुबे, “निधि झा”, “कारन पांडेय”, “प्रेम दुबे”, “अनिल यादव”,”आदित्य मोहन”, आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
https://www.youtube.com/watch?v=jzFmMyhxSGM
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment