Film "Lootere" ki kahani "Bargad Yadav" ki Jubani
B FILM (Digital Media) Mumbai: मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म “लूटेरे” जिसके निर्देशक “राज किशोर प्रसाद (राजू)” और निर्माता “मनोज कुमार चौधरी” है। फिल्म में महाखलनायक का किरदार निभा रहे अभिनेता "अवधेश मिश्रा" से बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया से सीधी बात करते हुए, अवधेश ने फिल्म से जुड़े कई खाश बात दर्शको के लिए शेयर किया है। आइये पढ़ते है फिल्म की कहानी "अवधेश मिश्रा" के जुबानी।
सूत्र :- फिल्म लूटेरे की कहानी किस आधार पर बनाई गई है ?
अवधेश :- फिल्म की कहानी बहुत ही अलग तरीके से बनाया फिल्म के निर्देश "राजू" जी ने, मई फिल्म के निर्माता "मनोज चौधरी" का बहुत दिल से धन्यवाद करता हु, क्युकी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मे तो बहुत सी बनी हुई है, लेकिन इस तरह का फिल्म बनाना बहुत ही कबीले तारीफ है। फिल्म में मेरा किरदार का नाम "बरगद यादव" है।
सूत्र :- फिल्म का सीर्सक "लूटेरे" क्यों रखा गया है ?
अवधेश :- फिल्म का शीर्षक "लूटेरे" इसलिए रखा गया है, क्युकी फिल्म की पूरी कहानी ३ "लूटेरे" के ऊपर है। मई फिल्म की साडी कहानी आपको बता दूंगा तो दर्शक फिल्म का आनंद नहीं ले पाएंगे।
सूत्र :- फिल्म में आप कौन से किरदार में नजर आएंगे ?
अवधेश :- फिल्म में मेरा किरदार एक बहुत ही बड़े खलनायक का है। जिसमे मेरा नाम बरगद यादव है। इस फिल्म में बहुत बड़े तबेले का मालिक हु, जिसके पास ४००० से ज्यादा गाय और भैसे है। पुरे गाँव में सिर्फ मेरा दबदबा है।
सूत्र :- फिल्म के गाने आपको कैसे लगे ?
अवधेश :- फिल्म के सभी गाने बहुत ही खूबसूरत है, और इसके संगीत तो दिल छू लेने वाले है।
सूत्र :- आप दर्शको से फिल्म के लिए क्या कहना चाहेंगे ?
अवधेश :- मै अपने सभी दर्शको से यही कहना चाहता हु की फिल्म बहुत ही अच्छी तरह से बनाई है, बहुत लोगो ने फिल्म के लिए मेहनत किया है तो आप सभी मित्र फिल्म को जरूर देखे।
धन्यवाद ।।
ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे
Film "Lootere" Official Trailer
Comments
Post a Comment