Bihar aur Jharkhan me mili Bumper Opening : "India V/S Pakistan"
B Films Digital Media (Mumbai) :- "इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड" के बैनर तले बनी अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म "इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान" कल से मुंबर्इ और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जहां पहले शो से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, मुंबई के नवरंग सिनेमा हॉल में फिल्म के रिलीज के मौके पर प्रीमियर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म के स्टार कास्ट का जलवा भी देखने को मिला। इसके अलावा प्रीमियर में अन्य सभी लोगों ने फिल्म को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
फिल्म के कास्ट ने प्रीमियर के बाद दर्शकों के साथ भी जमकर मस्ती की और लोगों से अपील किया की वे इस फिल्म को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें। हालांकि भारत की आजादी के जश्न का दिन अभी दूर है, मगर निर्माता "अनिल काबरा व प्रदीप सिंह" और निर्देशक "फिरोज ए. आर. खान" ने "इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान" के जश्न की शुरूआत कर दी है। फिल्म की नई कहानी और फ्रेश कंसेप्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसलिए निर्माता और निर्देशक को उम्मीद है कि यह फिल्म न सिर्फ देशभक्ति की मिशाल कायम करेगी, बल्कि साल की सबसे बड़ी हिट भी होगी।
"इंडिया वर्सेज पाकिस्तान" का ट्रेलर देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे ।
https://www.youtube.com/watch?v=jzFmMyhxSGM
Comments
Post a Comment