Bhojpuri industry me pahli baar kisi film ka trailer hua Viral : Film Lootere
B Films Digital Media (Mumbai) :- "मिथिला टॉकीज" के बैनर तले बनी फिल्म “लूटेरे” जिसके निर्देशक “राज किशोर प्रसाद (राजू)”और निर्माता “मनोज कुमार चौधरी” है।
अभी तक आपने देखा होगा फिल्मो के ट्रेलर बड़ी - बड़ी कंपनियों (जैसे : टी-सीरीज, वेव, वर्ल्ड वाइड, एस.आर.के) के यूट्यूब के चैनल से लांच किया जाता है, ताकि फिल्म्स के ट्रेलर, विडिओ, ऑडियो, पर वीवर्स ज्यादा से ज्यादा मिले। लेकिन मिथिला टॉकीज बैनर ने एक नया ही रिकॉर्ड कायम किया।
मिथिला टॉकीज से भोजपुरी की बड़ी- बड़ी फिल्मे बनाई गई और सभी सुपरस्टार्स के साथ फिल्मे बना चुकी है। हाल ही में मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म "लूटेरे" जिसमे अभिनेता पवार स्टार “पवन सिंह” और महाखलनायक “अवधेश मिश्रा” के साथ एक्शन किंग "यश कुमार", साऊथ फिल्मो के लुक देने वाले चॉक्लेट स्टार अभिनेता "गौरव झा", मृगनयनी अभिनेत्री "अक्षरा सिंह",अभिनेत्री "पूनम दुबे", बेबी डॉल अभिनेत्री "ऋतू सिंह", देव सिंह,अयाज़ खान आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सूत्रों से पता चला है, इस बार मिथिला टॉकीज ने खुद अपना यूट्यूब चैनल लांच किया और फिल्म "लूटेरे" का ऑफिसियल ट्रेलर गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लांच किया। इस नए यूट्यूब चैनल ने बहुत ही हैरान कर देने वाला आकड़ा दिखाया। भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार किसी नए चैनल से ट्रेलर लांच किया और छत्तीस घंटे में पांच लाख से अधिक लोगो ने फिल्म का ट्रेलर देखा।
इस फिल्म के निर्माता "मनोज चौधरी" और निर्देशक “राज किशोर प्रसाद (राजू)” दर्शको के इस प्यार को देख कर बहुत खुश है। फिल्म का डिजिटल प्रमोशन "बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया)" कर रही है।
फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।।
https://www.youtube.com/watch?v=hJGHyT5nqXY
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment