11 August se Mumbai, Bihar, Jharkhand me : India Vs Pakistan


बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “अनिल काब्र्स” इंडिया इ – कॉमर्स लिमिटेड प्रेजेंट के बैनर तले बनी फिल्म “इंडिया वर्सेज पाकिस्तान” जिसके छायांकन और निर्देशक “फ़िरोज़ ऐ. आर. खान”निर्माता “अनिल काब्रा” और “प्रदीप सिंह” है।
अब तक की सबसे बड़ी स्टारर फिल्म “इंडिया वर्सेज पाकिस्तान”। फिल्म की कहानी बहुत ही अलग तरीके से बनाई गई है। अपने देश के प्रति भारत के सैनिको में कितनी लगाओ होती है उसको दर्शाया गया है। इतना ही नहीं अगर कोई भी दुश्मन मुल्क हमारे देश में हमला करता है तो हमारे देश के सैनिक किस तरह से डट के उनका मुकाबला करते है।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक फिल्म के रिलीजिंग के लिए बहुत ही बेसब्र है, फिल्म को देखने के लिए दर्सक सीधे “बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया)” के ऑफिस में डायरेक्ट कॉल करके एडवांस सीट बुकिंग के लिए दर्शको के कॉल आ रहे है।
फिल्म में एक्शन किंग “यश कुमार”, युवा दिलो की धड़कन “अरविन्द अकेला (कल्लू)”, अभिनेता “रितेश पांडेय”, अभिनेता “देव सिंह”, अभिनेता “राकेश मिश्रा”,अभिनेता “अयाज़ खान”, खूबसूरत अभिनेत्री “प्रियंका पंडित”, अभिनेत्री “निशा दुबे, “निधि झा”, “कारन पांडेय”, “प्रेम दुबे”, “अनिल यादव”,”आदित्य मोहन”, आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
धन्यवाद ।।

Comments

Popular posts from this blog

Film “Challenge” me naye kirdar me : maya yadav

Bollywood Stars joined Reliance Family Day: Navi Mumbai on Saturday evening.

Film "Nagraj" Ka First look Release