Film “Lootere” ka Dashtak : Mithila Talkies Channels Se
बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- मिथिला टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म “लूटेरे” जिसके निर्देशक “राज किशोर प्रसाद (राजू)”और निर्माता “मनोज कुमार चौधरी” है। “राज किशोर प्रसाद (राजू)” के निर्देशन में बहुत ही शानदार फिल्म बनाई गई है जिसके अभिनेता पवार स्टार “पवन सिंह” और महाखलनायक “अवधेश मिश्रा” के साथ यश कुमार, गौरव झा, अक्षरा सिंह, पूनम दुबे, ऋतू सिंह, देव सिंह,अयाज़ खान आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे है, फिल्म के ट्रेलर के रिलीजिंग को लेकर और उनका कहना है की फिल्म की कहानी बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है। जो दर्शको को बहुत पसंद आएगा।
सूत्रों से पता चला है कि निर्माता “मनोज चौधरी” का कहना है की पूरी फिल्म का निर्माण मिथिला टॉकीज से हो रही है तो फिल्म का ट्रेलर भी मिथिला टॉकीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से ही किया जाना चाहिए।
फिल्म में काम कर रहे सभी कलाकार भी निर्माता “मनोज चौधरी” के इस फैसले से बहुत खुश है। इतना ही नहीं सभी कलाकारों ने शार्ट वीडियो के माध्यम से दर्सको को अपील करना भी शुरू कर दिया है, जिसमे सभी कलाकार मिथिला टॉकीज के चॅनेल को सब्सक्राइबकरने और शेयर करने के लिए बोल रहे है।
धन्यवाद् ।।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे
Comments
Post a Comment