Film "Sarkailo Khatiya Jada Lage" ke Gane ki recording kar rahe hai : Arvind Akela (Kallu)
बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- ॐ सिने एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स व 3 एंटरटेनमेंट फिल्म क्रिएशन असोसिएशन शांति मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म जिसके निर्देशक “पराग पाटिल” है। फिल्म ”सरकाइलो खटिया जाड़ा लगे” की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई में जोर – शोर से चल रहा है। फ़िलहाल फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग की जा रही है।
फिल्म में युवा दिलो की धड़कन स्टार अभिनेता “अरविन्द अकेला (कल्लू)”, अभिनेता “शुभम तिवारी” , खूबसूरत अभिनेत्री “ऋतू सिंह”, “किरण सिंह”, “आयुषी तिवारी”, महा खलनायक अभिनेता “अवधेश मिश्रा”, “मनोज टाइगर” आदि मुख्य किरदार में है।
निर्देशक “पराग पाटिल” की बहुत सी फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है जो सुपरहिट रही है, जिसमे से ”रंगदारी टैक्स” ,”प्रशासन” ,”बहुरानी”,”गर्दा”,”मैदान ए. जंग”, पराग की दो फिल्म बनकर तैयार है जो बहुत जल्दी सिनेमा घरो में रिलीज़ की जायेगा जैसे ”बागी इश्क़” और ”कसम पैदा करने वाले की” है।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment