Film "Sanam Hamar Hau" Jald hi Cinema Gharo me Pradarshit hogi.
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई):- “शंकर फिल्म फैक्ट्री” और शिवनंदन फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म “सनम हमार हउ”, जिसके निर्देशक एवं लेखक “कुंदन शुक्ला”, निर्माता “उमा शंकर जैस्वाल” और सह-निर्माता ” विजय संकर”, “रवि संकर” है।
फिल्म की कहानी एक सच्ची प्रेम घटना पर आधारित बताई जा रही है। अभी मॉडर्न समय में बहुत से लव स्टोरी पर भोजपुरी फिल्म बानी है, लेकिन इस फिल्म में दर्शको को एक ऐसी लव स्टोरी देखने मिलेगी जो दशकों को एक पल में खुश करेगी तो एक पल में मायुश, क्योंकि फिल्म की कहानी में बहुत से ऐसे सीन्स है जोदर्शको को सोचने पर मजबूर करेगी।
भोजपुरी इंडस्ट्री में इस फिल्म के मध्यम से अपना डेब्यू करने वाले है अभिनेता “दीपक पटेल”। इस फिल्म में मुख्य किरदार में है “दीपक पटेल” और साथ में है खूबसूरत अभिनेत्री “पूनम दुबे” जो फिल्म में कई अलग-अलग अंदाज में दिखेंगी।
फिल्म में दीपक और पूनम के साथ में खलनायक “उमेश सिंह”,“रत्नेश बरनवाल”, “दीपक सिन्हा”, “लोटा तिवारी”, हॉट आइटम गर्ल “ग्लोरी मोहन्ता” , अभिनेत्री “निशा दुबे”, “अनारा गुप्ता”, “निसार खान”, “साहिबा इसराइल”, “शिव प्रसाद”, “राजा नेपाली” और “हीरा लाल यादव” मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे। इस फिल्म के प्रचारक “संजय भूषण पटियाला” है।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment