"Pawan Singh" Ki Film "Pawan Raja" ke Dusre Schedule ki Shooting Mumbai me shuru.
बी फिल्म डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “हैप्पी फिल्म्स” प्रस्तुत के बैनर तले बनी फ़िल्म “पवन राजा” का दूसरा शेड्यूल की शूटिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है। इस फ़िल्म के बतौर निर्माता “धनंजय सिंह” और निर्देशक “अरविंद चौबे” है।
फ़िल्म की कहानी पावर स्टार “पवन सिंह” के जीवनी पर केंद्रित है। उनके जीवन संघर्ष भी फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा। फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गीत और दृश्य भी फिल्माया जा रहा है। उल्लेखीनय यह कि यह है की दर्शक फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
फ़िल्म के मुख्य भूमिका में पावर स्टार “पवन सिंह”, “अक्षरा सिंह”, “मोनालिसा”, “नीलिमा सिंह”, “बृजेश त्रिपाठी”, “आनंद मोहन”, “धामा वर्मा”, “स्वीटी सिंह” “देव सिंह” और साथ मे “सुशील सिंह” है।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment