Hua bhojpuri Industry Sharmsar singer or writer se
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई):- अब तक कि दिल दहला देने वाली खबर, भोजपुरी इंडस्ट्री में गायक अपनी गायकी से भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम रोशन कर रहे है। वही कुछ ऐसे छोटे सिंगर है जो भोजपुरी गीत का मजाक बना रहे है उसमे कुछ बड़े सिंगर भी शामिल है।
सूत्रों से पता चला है, की आज कल अब उनका प्रवेश डबल मतलब वाली गाना देवी-देवताओ के लिए भी गा रहे है इस से दुखी होकर भोजपुरी के एक कलाकार ने सिंगरों को खुलेआम फेसबुक पे लिख दिया “अपने माँ-बहन के लिए भी गाये ऐसे गाने” और बहुत कुछ लिखा । ऐसे गीतों को गा कर भोजपुरी को शर्मसार कर रहे ऐसे सिंगरों को इनके गीत इनके माँ-बाप, बहन-भाई तक पहुंचना चाहिए, जिंतनी गलती सिंगर की है उससे जाएदा गलती राइटर की भी है जो ऐसे गाने लिखते है।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के राइटर, म्यूजिशियन और यूट्यूब उप्लोडेरो से आग्रह है की ऐसे गीतों का समावेश न होने दे, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जनहित में जारी।
Comments
Post a Comment