film Challenge ko mili bumper opening
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “यशी फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “चैलेंज” एवं “अभय सिन्हा प्रस्तुति”, जिसके निर्देशक “सतीश जैन ”, निर्माता “अंकुर प्रसाद, “अंशुमन सिंह” एवं “समीर आफताब” है।
पवार स्टार “पवन सिंह” की फिल्म “चैलेंज” को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। इतना ही नहीं फिल्म में “पवन सिंह” और “समीर आफताब” के हर इंट्री में दर्शक सीटिया बजा रहे है।
पवार स्टार “पवन सिंह” की फिल्म “चैलेंज” को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। इतना ही नहीं फिल्म में “पवन सिंह” और “समीर आफताब” के हर इंट्री में दर्शक सीटिया बजा रहे है।
पवन की चार फिल्मे लगातार बैक टू बैक रिलीज हुई और चारो फिल्मे सुपरहिट हुई। जिसमे सबसे पहले फिल्म “सत्य”, “तबादला”, उसके बाद फिल्म “धड़कन” जो की अभी भी कुछ सिनेमा घरो में लगी हुई है और अब फिल्म “चैलेंज” को भी दर्शक बड़े छाव से देख रहे है।
हम आपको बता दे की, फिल्म देखते वक्त दर्शको ने अभिनेताओं के लिए तो सीटिया बजाई ही लेकिन साथ फिल्म की अभिनेत्रियों के लिए भी दशकों ने सीटिया और तालिया बजाई।
इस फिल्म में पवार स्टार “पवन सिंह”,चॉकलेटी हीरो “समीर आफताब”, खूबसूरत अभिनेत्री “मधु शर्मा”, मन मोहिनी अभिनेत्री “शिविका दीवान”, “एहसान खान”, “राज प्रेमी”, “माया यादव”, “मेहनाज़ श्रॉफ”, “अंकुर प्रसाद”,”नितिका जैस्वाल”, “चन्दन साहू”, “आनंद मोहन”, “ज्योति कलश”, “गोपाल राय”, “सूर्य द्विवेदी”, “करण पांडेय”, “संजय वर्मा”, “अनूप लोटा” , “सी.पि.भट्ट”, “दिनेश ब्रिगेडियर” , “देव सिंह”, “स्वीटी सिंह”, “शिशिर कुमार”, “रंजीत कुमार सिंह” आदि मुख्य भूमिका में है।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment