Film “Challenge” Ka Dashatak: 14 July Se
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “यशी फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “चैलेंज” एवं अभय सिन्हा प्रस्तुति, जिसके निर्देशक “सतीश जैन ”, निर्माता “अंकुर प्रसाद, अंशुमन सिंह एवं समीर आफताब” है।
फिल्म “चैलेंज” के पवार स्टार “पवन सिंह “, अभिनेता “समीर आफताब ”, खूबसूरत अभिनेत्री “मधु शर्मा” एवं शिविका दीवान अपने फिल्म को लेकर आज कल बहुत चर्चा में बने हुए है, फिल्म “चैलेंज इस महीने के १४ तारीख को पुरे भारत में रिलीज़ की जाएगी।
सूत्रों से पता चला है की इस साल की सबसे और बड़ी बजट की फिल्म “चैलेंज, जो की सिनेमा घरो में उतरने को तैयार, जिसकी शूटिंग लन्दन और कई बड़े सहरो में की गयी है । जैसा की बताया जा रहा है की इस फिल्म की कहानी काफी रोमांचक, एक्शन से भरपूर और बॉलीवुड तर्ज पे बनायीं गयी है ।
फिल्म “चैलेंज” में पवार स्टार “पवन सिंह” का एक्शन और डायलॉग काफी दमदार बताया जा रहा है जो अभी तक पवन सिंह के किसी-किसी फिल्मो में देखने को मिलता है।वही फिल्म के चॉकलेटी अभिनेता “समीर आफताब “ इस फिल्म में कुछ अलग ही अंदाज, एक्शन और रोमांस करते नजर आएंगे जो दर्शको को काफी पसंद आएगा। इस फिल्म की खूबसूरत अभिनेत्रियां भी कम नहीं “मधु शर्मा एवं शिविका दीवान ” जो इस फिल्म में एक्शन और रोमांस का जबर्दश्त तड़का डाला है।
धन्यवाद् !!
फिल्म “चैलेंज” का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करे !!
Comments
Post a Comment