Nirahua Hindustani 2: More than 5 million viewers
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म "निरहुआ हिंदुस्तानी २" ने सभी फिल्मो का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। फिल्म तीसरे हफ्ते में भी सुपरहिट जा रही है। दर्सको के इस प्यार और आशीर्वाद को देखते हुए भोजपुरी के सुपरस्टार "दिनेशलाल यादव (निरहुआ)" और अभिनेत्री "आम्रपाली दुबे" इन दिनों दर्सको से मिलते हुए नजर आ रही है।
इतना ही नहीं सूत्रों से पता चला है, फिल्म के प्रमोशन के लिए "दिनेश और आम्रपाली" ने गाने भी गाये। फिल्म तो थिएटर में ब्लॉबस्टर जा ही रही है, फिल्म के ट्रेलर भी दर्सको को खूब पसंद आ रहा है। अब तक "पचास लाख एकहत्तर हजार से अधिक" लोगो ने ट्रेलर देख लिया है।
फिल्म के निर्माता "राहुल खान" बहुत ही खुश नजर आ रहे है, राहुल ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों, सभी टेक्निसिअन और पूरी यूनिट का धन्यवाद् किया।
धन्यवाद् ।।
Comments
Post a Comment