khatam huaa intjaar, film "dhadkan" ka trailer huaa release
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “किशोरी फिल्म्स” प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म “धड़कन” जिसके निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह”, निर्माता “धुपेन्द्र भगत” और निर्मात्री एवं खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” है।
“पवन सिंह” और “शिखा मिश्रा” की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बहुत बेशब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए दर्शक दुबई, दोहा क़तर, नेपाल, बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से कॉल कर रहे थे। इतना ही नहीं अब तो दर्शको ने “भोजपुरी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया)” के ऑफिस में डायरेक्ट कॉल करके पूछना सुरु कर दिया था, सोशल मीडिया और कॉल के माध्यम से फिल्म “धड़कन” का ट्रेलर कब रिलीज होगा ये पूछा जा रहा था। इससे ये पता चलता है की पवार स्टार “पवन सिंह” और खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” की जोड़ी ने बाकि सभी के जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है।
अब तक पवन सिंह की जोड़ी को दर्शक हॉट अभिनेत्री “अक्षरा सिंह” के साथ पसंद कर रहे थे लेकिन फिल्म “धड़कन” में “पवन सिंह” और “शिखा मिश्रा” की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है, हम आपको बता दे की फिल्म “धड़कन” में “पवन सिंह”, “शिखा मिश्रा”, के अलावा हॉट अभिनेत्री “अक्षरा सिंह”, “निधि झा”, “माया यादव”, “स्वीटी सिंह”, “आनंद मोहन पांडेय”, “अयाज़ खान”, “बृजेश त्रिपाठी”, “उमेश सिंह”, “हीरालाल यादव”, “सागर पांडेय” आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर आज बड़े धूम धाम से रिलीज़ किया गया है, देखने के लिए नीचे क्लिक करे।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment