भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- कृति फिल्म्स के बैनर तले बनी अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म “जिला चम्पारण” होगी। जिसकी पूरी शूटिंग कोलकाता में की गई है। फिल्म “जिला चम्पारण” के निर्देशक “लालबाबू पंडित” है, ये फिल्म निर्देशक “लालबाबू पंडित” का ड्रीम प्रोजेक्ट है। “जिला चम्पारण” एक सच्ची घटना पर आधारित है।
आम जनता पर रोजाना जुल्म किये जाते है, इस फिल्म के माध्यम से निर्देशक और निर्माता ने दर्शको के लिए बहुत से संदेश दिए है। इस फिल्म के निर्माता “सुरेंद्र प्रसाद” है, इस फिल्म के माध्यम से निर्माता “सुरेंद्र प्रसाद” भोजपुरी सिनेमा जगत में क़दम रख रहे है।
सूत्रों से पता चला है, “जिला चम्पारण” को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताई जा रही है। खलनायक “अवधेश मिश्रा” इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। “अवधेश मिश्रा” का कहना है की फिल्म बहुत ही खुबशुरत तरीके से बनाई गई है। फिल्म को पुरे परिवार के साथ देखा जा सकता है, फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है।
फिल्म का डबिंग पूरा हो चूका है जल्द ही इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म के मुख्य कलाकार में “ख़ेसारी लाल यादव”“अवधेश मिश्रा”, अभिनेत्री “मणि भट्टाचार्य”“मोहिनी घोष”“वीणा पांडेय”“संजय पांडे”“मनोज पंडित”“आनंद मोहन”“करण पांडेय”“संजय महानंद” आदि है।
फिल्म के लेख़क “मनोज के. कुशवाहा”, संगीत “मधुकर आनंद”, गीत “प्यारे लाल“ (कवि जी) व आज़ाद सिंह,डांस कानू मुखर्जी ,रिक्की गुप्ता ,फिल्म के प्रचारक “संजय भूषण पटियाला” है
धन्यवाद ।।

Comments

Popular posts from this blog

Film “Challenge” me naye kirdar me : maya yadav

Bollywood Stars joined Reliance Family Day: Navi Mumbai on Saturday evening.

Film "Nagraj" Ka First look Release