Eid par do dabbango ki takkar : film tubelight and dhadkan
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- किशोरी फिल्म्स प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म “धड़कन” जिसके निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह”, निर्माता “धुपेन्द्र भगत” और निर्मात्री एवं खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” और फिल्म के पावर स्टार अभिनेता “पवन सिंह” है।
ऐसे तो आम तौर पर हमेसा नयी फिल्मे भोजपुरी इंडस्ट्री में बनता रहता है। लेकिन इस बार ईद में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स की फिल्मे रिलीज़ होने को तैयार है।
एक तरफ बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार “सलमान खान” की फिल्म “ट्यूबलाइट” भी ईद पर रिलीज होने को तैयार है। वही भोजपुरी के दबंग सुपरस्टार “पवन सिंह” और खूबसूरत हुस्न की मल्लिका अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” की फिल्म “धड़कन” भी ईद में रिलीज होने को तैयार है।
इस ईद पर दो दबंगो की टक्कर होगी रीजनल सिनेमा घरो में। अब देखना ये है की किसका पलहड़ा भारी होगा ?
धन्यवाद् ।।
Comments
Post a Comment