One Day One Million Viewer on Youtube: Film "Dhadkan"
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “किशोरी फिल्म्स” प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म “धड़कन” जिसके निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह”, निर्माता “धुपेन्द्र भगत” और निर्मात्री एवं खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर ने इतना बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। यूट्यूब पे एक दिन कुछ घंटे में एक मिलियन वीवर्स, अब तक सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुनने में आता था की इस फिल्म के ट्रेलर ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया। लेकिन भोजपुरी फिल्म "धड़कन" के ट्रेलर ने सबके छक्के छुड़ा दिया है। इससे ये पता चलता है की आने वाले समय में लोगो का झुकाव भोजपुरी इंडस्ट्री के तरफ बहोत बढ़ सकता है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पवार स्टार "पवन सिंह" और खूबसूरत अभिनेत्री "शिखा मिश्रा" की जबरदस्त जोड़ी ने दर्सको का मन इस तरह से मोह लिया है, की फिल्म के ट्रेलर ने ही उसका जवाब दे दिया है की फिल्म "धड़कन" सबके दिलो में धड़क रहा है।
फिल्म "धड़कन" के साथ में कई फिल्मे रिलीज होने वाली है, अब देखने ये है की, पवन सिंह और शिखा मिश्रा की जोड़ी को जिस तरह से दर्सको ने ट्रेलर को प्यार दिया। अगर उसी तरह से फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घरो में जाये और अपना प्यार दे तो फिल्म के इस जोड़ी को सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता है।
फिल्म “धड़कन” में “पवन सिंह”, “शिखा मिश्रा”, के अलावा हॉट अभिनेत्री “अक्षरा सिंह”, “निधि झा”, “माया यादव”, “स्वीटी सिंह”, “आनंद मोहन पांडेय”, “अयाज़ खान”, “बृजेश त्रिपाठी”, “उमेश सिंह”, “हीरालाल यादव”, “सागर पांडेय” आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
धन्यवाद् ।।
ट्रेलर देखने के लिए निचे क्लिक करे
https://youtu.be/QX2TchYMSwc
Comments
Post a Comment