Film "Dhadkan" ko Superhit Hone se Koi Nahi rok sakta : Nidhi Jha



भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “किशोरी फिल्म्स” प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म “धड़कन” जिसके निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह”निर्माता “धुपेन्द्र भगत” और निर्मात्री एवं खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” है।
भोजपुरी फिल्मो की परी और हॉट अभिनेत्री “निधि झा” के साथ “भोजपुरी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया)” की खास बात – चित में निधि ने फिल्म धड़कन की तारीफ किस तरह की ? आइये देखते है ..
सूत्र :- फिल्म धड़कन में आप दर्सको को किस किरदार में नजर आएँगी ?
निधि :- फिल्म धड़कन में मेरा किरदार बहुत अलग है। इस फिल्म में एक गाना है जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे ।
सूत्र :- फिल्म के सांग को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी ?
निधि :- जैसी पिछली बार मेरा और पवन जी गया आया था “लूलिया का मांगेले” उसी तरह का एक गाना इस फिल्म में भी है। पवन जी की और मेरी जोड़ी एक गाने में भी है, उम्मीद है दर्शक किसे भी बहुत पसंद करेंगे और प्यार देंगे।
सूत्र :- फिल्म के निर्माता और निर्देशक के लिए क्या कहना चाहेंगे ?
निधि :- फिल्म के निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह” जी मेरे बहुत पसंदीदा निर्देशक है। उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने हमेसा मुझे अपने बेटी / दोस्त की तरह स्क्रिप्ट समझाते है। फिल्म के निर्माता “धुपेन्द्र भगत” जी बहुत ही अच्छे और सीधे इंसान है। मैंने बहुत से निर्माताओं को देखा है, जिनमे बहुत घमंड होता है। लेकिन धुपेन्द्र जी बहुत ही सीधे इंसान है।
सूत्र :- आपकी फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज हो चुकी है आप क्या कहना चाहेंगी ?
निधि :- इस फिल्म में सुपरस्टार पवन सिंह, शिखा मिश्रा, अक्षरा सिंह जी और मै हु तो फिल्म को सुपरहिट होने से कोई रोक ही नहीं सकता। ये फिल्म बहुत ही सुपरहिट होगी। मै अपने और पवन जी के सभी दर्सको से यही कहना चाहूंगी की फिल्म बहुत अच्छी बानी है जिस तरह अपने “सत्य” को हिट किया है उसी तरह से “धड़कन” को भी आप सब अपने नजदीकी सिनेमा घरो में जाकर जरूर देखे।
धन्यवाद ।।

Comments

Popular posts from this blog

Film “Challenge” me naye kirdar me : maya yadav

Bollywood Stars joined Reliance Family Day: Navi Mumbai on Saturday evening.

Movies gives better scope to the character played by an artist : Akshaya Hindalkar