Aaj se apke najdiki Cinema Gharo me : Ayaz Khan
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “किशोरी फिल्म्स” प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म “धड़कन” जिसके निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह”, निर्माता “धुपेन्द्र भगत” और निर्मात्री एवं खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” है।
भोजपुरी फिल्मो में तेजी से उभरते हुए अभिनेता “अयाज़ खान” के साथ “भोजपुरी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया)” की खास बात-चित में फिल्म “धड़कन” के लिए अभिनेता अयाज़ खान ने क्या कहा ? आइये पढ़ते है ..
सूत्र : फिल्म के निर्माता और निर्देशक के लिए क्या कहना चाहेंगे ?
अयाज़ :- फिल्म के निर्माता “धुपेन्द्र भगत” जी बहुत ही अच्छे इंसान है। धुपेन्द्र जी ने हमें किसी चीज की कमी नहीं होने दी फिल्म के शूट के दौरान, धुपेन्द्र जी हर पल शूट पर खुद मौजूद रहते है और देखते रहते की कही कुछ कमी तो नहीं है? धुपेन्द्र जी ने बहुत अच्छी फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह” जी बहुत ही अच्छे निर्देशक है मुझे सुजीत जी के निर्देशन में काम करके बहुत अच्छा लगा।
अयाज़ :- फिल्म के निर्माता “धुपेन्द्र भगत” जी बहुत ही अच्छे इंसान है। धुपेन्द्र जी ने हमें किसी चीज की कमी नहीं होने दी फिल्म के शूट के दौरान, धुपेन्द्र जी हर पल शूट पर खुद मौजूद रहते है और देखते रहते की कही कुछ कमी तो नहीं है? धुपेन्द्र जी ने बहुत अच्छी फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह” जी बहुत ही अच्छे निर्देशक है मुझे सुजीत जी के निर्देशन में काम करके बहुत अच्छा लगा।
सूत्र :- फिल्म धड़कन में आपको काम करके कैसा लगा ?
अयाज़ :- फिल्म “धड़कन” में मुझे काम करके बहुत अच्छा लगा। इस फिल्म में मेरा बहुत बेहतर किरदार है, दर्सको को मै दो किरदार में नजर आऊंगा। फिल्म के इंटरवल के पहले और इंटरवल के बाद कुछ और किरदार।
अयाज़ :- फिल्म “धड़कन” में मुझे काम करके बहुत अच्छा लगा। इस फिल्म में मेरा बहुत बेहतर किरदार है, दर्सको को मै दो किरदार में नजर आऊंगा। फिल्म के इंटरवल के पहले और इंटरवल के बाद कुछ और किरदार।
सूत्र :- फिल्म में स्टंट करते वक्त किसी तरह का डर महशुस हुआ ?
अयाज़ :- जी नहीं, एक अभिनेता के लिए स्टंट करना थोड़ा तकलीफ तो होता है, लेकिन हम उन सब तकलीफ को नहीं देखते क्युकी हमें हमारे ऑडियंस को खुश देखने के लिए कभी-कभी बड़े स्टंट करने पड़ते है। दर्शको के लिए मैंने और पवन भाई ने बहुत कड़ी धुप में कई घंटो तक शूट की है।
अयाज़ :- जी नहीं, एक अभिनेता के लिए स्टंट करना थोड़ा तकलीफ तो होता है, लेकिन हम उन सब तकलीफ को नहीं देखते क्युकी हमें हमारे ऑडियंस को खुश देखने के लिए कभी-कभी बड़े स्टंट करने पड़ते है। दर्शको के लिए मैंने और पवन भाई ने बहुत कड़ी धुप में कई घंटो तक शूट की है।
सूत्र :- आप दर्शको को किस किरदार में नजर आएंगे ?
अयाज़ :- माफ़ी चाहूंगा इस सवाल के लिए, मै आपको ज्यादा तो नहीं बता पाउँगा क्युकी ईद पर हमारी फिल्म “धड़कन” रिलीज हो रही है। तो मै चाहता हु की सब दर्शक फिल्म को सिनेमा घरो में जाकर देखे और मेरा किरदार कैसे लगा वो मुझे सोशल मीडिया और आपके माध्यम से बताये।
अयाज़ :- माफ़ी चाहूंगा इस सवाल के लिए, मै आपको ज्यादा तो नहीं बता पाउँगा क्युकी ईद पर हमारी फिल्म “धड़कन” रिलीज हो रही है। तो मै चाहता हु की सब दर्शक फिल्म को सिनेमा घरो में जाकर देखे और मेरा किरदार कैसे लगा वो मुझे सोशल मीडिया और आपके माध्यम से बताये।
सूत्र :- फिल्म में अभिनेत्री “सीखा मिश्रा” और सुपरस्टार “पवन सिंह” के साथ काम करके कैसा लगा ?
अयाज़ :- मुझे दोनों जन के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। पवन सिंह जी सुपरस्टार है, लेकिन जब हम साथ में फिल्म में काम करते है तो पवन जी शूट होने से पहले सीन को अच्छे से डिसकस करते है। इतना ही नहीं वो हम लोगो से सजेसन भी लेते है की सीन को और अच्छा और बेहतर किस तरह से बनाया जाये ? बहुत ही डॉन तो अर्थ है। “शिखा मिश्रा” जी के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगता है, शिखा जी बहुत अच्छी अभिनेत्री है, मैंने शिखा के साथ कई फिल्मो में काम किया है और अब शिखा का काम पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हो गया है।
अयाज़ :- मुझे दोनों जन के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। पवन सिंह जी सुपरस्टार है, लेकिन जब हम साथ में फिल्म में काम करते है तो पवन जी शूट होने से पहले सीन को अच्छे से डिसकस करते है। इतना ही नहीं वो हम लोगो से सजेसन भी लेते है की सीन को और अच्छा और बेहतर किस तरह से बनाया जाये ? बहुत ही डॉन तो अर्थ है। “शिखा मिश्रा” जी के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगता है, शिखा जी बहुत अच्छी अभिनेत्री है, मैंने शिखा के साथ कई फिल्मो में काम किया है और अब शिखा का काम पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हो गया है।
सूत्र :- आप फिल्म के लिए दर्शको से क्या कहना चाहेंगे ?
अयाज़ :- मै अपने सभी दर्शको से यही कहना चाहूंगा की, फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है। इस फिल्म में पवन सिंह जी और मेरा किरदार बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है। फिल्म से आप निराश नहीं होंगे आपको जैसी फिल्म चाहिए वैसे ही बनी हुयी है। ये फिल्म २३ जून को ईद पर आपके नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज होगी । आप सभी अपने नजदीकी सिनेमा घरो में जाकर फिल्म जरूर देखे और अपना प्यार और आशीर्वाद दे।
अयाज़ :- मै अपने सभी दर्शको से यही कहना चाहूंगा की, फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है। इस फिल्म में पवन सिंह जी और मेरा किरदार बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है। फिल्म से आप निराश नहीं होंगे आपको जैसी फिल्म चाहिए वैसे ही बनी हुयी है। ये फिल्म २३ जून को ईद पर आपके नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज होगी । आप सभी अपने नजदीकी सिनेमा घरो में जाकर फिल्म जरूर देखे और अपना प्यार और आशीर्वाद दे।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment