Bollywood hastiyo ke sath samanit huye: Khesarilal Yadav
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- फिल्म इंडस्ट्री में "दादासाहेब फाल्के अवार्ड" को बहुत ही महत्वपूर्ण सम्मान चिन्ह (अवार्ड) माना जाता है। इस अवार्ड का सम्मान सभी इंडस्ट्री के कलाकार करते है। सभी कलाकार इस अवार्ड शो के लिए बेसब्री से इंतजार करते है और इस साल २ जून को "दादासाहेब फाल्के अवार्ड" मुंबई में बहुत ही धूम धाम से किया गया।
इस अवार्ड शो में बहुत से बॉलीवुड , भोजपुरी, साउथ इंडस्ट्री के हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराइ। सभी काबिल हस्तियों और कलाकारों को "दादा साहेब फाल्के अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इस साल भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार "खेसारीलाल यादव" को भी "दादा साहेब फाल्के" अवार्ड से सम्मानित किया गया।
"खेसारीलाल यादव" को यह अवार्ड देने के लिए बॉलीवुड स्टार अभिनेता "विवेक ओबेराय" आगे आये और अपने हाथो से भोजपुरी सुपरस्टार "खेसारीलाल यादव" को सम्मानित किया। "दादा साहेब फाल्के" अवार्ड पाकर खेसारीलाल बहुत खुश हुए और कहा मुझे इस अवार्ड के काबिल समझा गया और मुझे इस अवार्ड सम्मानित किया गया। मुझे मेरी "भोजपुरी इंडस्ट्री और भोजपुरी भाषा" पर गर्व है।
धन्यवाद् ।।
Comments
Post a Comment