Pawar star ke sath kaam karke bahut achha laga : shikha mishra
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- किशोरी फिल्म्स प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म “धड़कन” जिसके निर्देशक “सुजीत कुमार सिंह”, निर्माता “धुपेन्द्र भगत” और निर्मात्री एवं खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” है।
भोजपुरी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) से अभिनेत्री “शिखा मिश्रा” से बात करते हुए बताया की भोजपुरी में उन्होंने बहुत से फिल्मो में काम किया है, लेकिन “धड़कन” में वो सुपरस्टार “पवन सिंह” के साथ काम कर रही है। फिल्म में “पवन सिंह” और “शिखा मिश्रा” का किरदार बहुत ही रोमांचक है।
शिखा का मानना है की, इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक आगे भी “पवन जी और शिखा” की जोड़ी को देखना पसंद करेंगे। फिल्म “धड़कन” में पावर स्टार अभिनेता “पवन सिंह”, खूबसूरत अभिनेत्री “शिखा मिश्रा”, हॉट अभिनेत्री “अक्षरा सिंह”, “निधि झा”, “माया यादव”, “स्वीटी सिंह”, “आनंद मोहन पांडेय”, “अयाज़ खान”, “बृजेश त्रिपाठी”, “उमेश सिंह”, “हीरालाल यादव”, “सागर पांडेय” आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
धन्यवाद् ।।
Film #DHADKAN" Release on 23rd June on #EID. Click on https://youtu.be/obX2RMVtbpI
Film #DHADKAN" Release on 23rd June on #EID. Click on https://youtu.be/obX2RMVtbpI
Comments
Post a Comment