भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “यशी फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “चैलेंज” एवं “ अभय सिन्हा प्रस्तुति”, जिसके निर्देशक “सतीश जैन ”, निर्माता “अंकुर प्रसाद”, “अंशुमन सिंह” एवं “समीर आफताब” है । भोजपुरी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) से खास बात-चित में फिल्म “चैलेंज” को लेकर क्या बताया अभिनेत्री “माया यादव” ने आइये पढ़ते है उनकी जुबानी। सूत्र :- इस फिल्म में आप दर्शको को किस किरदार में नजर आएँगी ? माया :- इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अच्छा है, फिल्म में पहले मै दर्शको को एक बहु के किरदार में नजर आउंगी, उसके बाद मै “पवन सिंह” की माँ के किरदार में नजर आउंगी। फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही इमोशनल तरीके से बनाया गया है। सूत्र :- इस फिल्म में पावर स्टार अभिनेता “पवन सिंह” अभिनेत्री “मधु शर्मा” और अभिनेता “समीर आफताब” के किरदार को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी ? माया :- “मधु शर्मा” जी के साथ मैं पहली बार काम कर रही हु, बहुत अच्छी अभिनेत्री है मधु, जिसे दुनिया पावर स्टार “पवन सिंह” ...
B Films Digital Media (Mumbai) : "तन्वी मल्टीमीडिया" के बैनर तले बनी "नागराज" जिसके निर्देशक "दिनेश यादव" और निर्माता "दीपक शाह" है | बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) टीम की रिपोर्ट : निर्देशक "दिनेश यादव" के निर्देशन में बानी फिल्म ‘इच्छाधारी’ जो की लोगो ने इस फिल्म को खूब सराहा था अब उसी फिल्म का सीक्वल फिल्म "नागराज" का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है । फिल्म निर्माता "दीपक शाह" ने फिल्म "नागराज" के बारे में बात करते हुए कहा कि दीपक शाह और यश कुमार की उनकी पिछली फिल्म ‘इच्छाधारी’ में काफी पसंद की गई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। उस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके सेकेंड पार्ट 'नागराज' का निर्माण हुआ है, जो साल 2018 में पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक "दिनेश यादव" ने बताया कि ‘इक्षाधारी’ की तरह ही इस बार ‘नागराज’ भी दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। खास कर यश कुमार के फैंस इक्षाधारी के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे था, जो ज...
Comments
Post a Comment