Film Arjun Pandit Me Jagdish Sharma ke nirdeshan me kaamkarke bahut achha laga : Umesh Singh
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से दर्शको का मनोरंजन करते (चॉकलेटी विलेन) अभिनेता “उमेश सिंह” ने “भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” से बात करते हुए बताया। कुछ दिन पहले उमेश सिंह ने भोजपुरी फिल्म “अर्जुन पंडित” की डबिंग कम्पलीट किया।
फिल्म “अर्जुन पंडित” के निर्माता “मनोज सिंह” और निर्देशक “जगदीश शर्मा” है। फिल्म निर्देशक “जगदीश शर्मा” ने बहुत से बॉलीवुड फिल्मो में भी अपने निर्देशन से सुपरहिट फिल्मे दी है। अभिनेता “उमेश सिंह” ने बात चित के दौरान “जगदीश शर्मा” को एक बहुत ही सज्जन व्यक्ति बताते हुए कहा, अब भोजपुरी इंडस्ट्री भी आगे बढ़ेगी। जब तक “जगदीश शर्मा” जैसे निर्देशक मौजूद है, तो भोजपुरी सिनेमा में भी एक से बढ़ के एक सुपरहिट फिल्मे आएँगी।
फिल्म “अर्जुन पंडित” में “जगदीश शर्मा” के निर्देशन में काम करके बहुत अच्छा लगा। फिल्म में सुपरस्टार अभिनेता “पवन सिंह”, राजस्थानी क्वीन अभिनेत्री “नेहा श्री”, खलनायक “उमेश सिंह” आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
धन्यवाद् ।।
Comments
Post a Comment