Nirahua Pahuche Nepal, Dashako ke sath lagaya thumka: Nirahua Hindustani 2
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार “दिनेशलाल यादव” और हॉट अभिनेत्री “आम्रपाली दुबे” और “संचिता बनर्जी” की इस साल की सुपरहिट फ़िल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी 2” का तीसरा हफ्ता चल रहा है।
“भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” से बात करते हुए फ़िल्म निर्माता “राहुल खान” और नेपाल के डिस्ट्रीब्यूटर “सोनू खत्री” ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म बिहार, झारखंड के अलावा नेपाल में भी सुपरहिट चल रही है।
फ़िल्म के प्रमोशन के लिए सुपरस्टार “दिनेशलाल यादव” और “आम्रपाली दुबे” नेपाल पहुचे, दर्शको ने बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया। आपको बता दे कि दर्शकों को खुश करने के लिए “दिनेशलाल यादव” ने फ़िल्म के गाने गाए और आम्रपाली दुबे के साथ ठुमके भी लगाए।
धन्यवाद् ।
Comments
Post a Comment