“अल्लाह दुहाई है” सॉन्ग लॉन्चिंग पर सलमान ने गया गाना साथ में दिखी यूलिया
BFILMS (Digital Media)Mumbai: मुंबई में "रेस 3" के मच अवेटे सॉन्ग "अल्लाह दुहाई है " को पूरे तामझाम के साथ लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर, निर्देशक से लेकर पूरी कास्ट तक वहां मौजूद रही, खास बात ये थी कि इस इवेंट में सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर भी नजर आईं
अल्लाह दुहाई है ” गाने के लॉन्च के मौके पर सलमान खान और यूलिया वंतूर साथ में गया गाना ।
आपको बता दें कि सलमान खान और यूलिया वंतूर के अफेयर की खबरें आती रहती हैं. यूलिया भी सलमान के साथ कई मौकों पर नजर आई हैं. इसके बावजूद न कभी सलमान और न ही यूलिया ने अपने इस रिश्ते की सच्चाई को बयान किया है
फिल्म में सलमान, बॉबी के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज़, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे कलाकार हैं. ‘रेस 3’ 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है ।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment