अल्लाह दुहाई में दिखी रेस 3 फॅमिली सबके जुबान पे छा गया ये गाना
BFILMS (Digial Media) Mumbai: अभिनेता “सलमान खान” की मोस्ट अवेटेड फिल्म “रेस 3” के टाइटल सॉन्ग “अल्लाह दुहाई है” का टीजर आज रिलीज हो गया है. खुद सलमान खान ने ट्विटर पर टीजर शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक सूट में स्टेज पर गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस और डेजी शाह अपने-अपने सेक्सी अंदाज में दिखाई दे रही हैं. “रेस 3” के इस नए गाने “अल्लाह दुहाई है” में फिल्म की पूरी कास्ट शामिल है ।
अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, “यह तो बस टीजर है, गाने का इंतजार कीजिये ।
फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नाडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम अदि कलाकार हैं. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनी है .इससे पहले इस फिल्म का दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है ।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment