मेरे करियर की सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्म “घात” है : “रजनी मेहता”
बीफिल्म्स (डिजिटल मीडिया) मुंबई : “एस. बी. एन पिक्चर्स एंड एस. बी. एन. मोशन पिक्चर्स” के बैनर तले बानी फिल्म “घात” जिसके निर्देशक “आनंद गहतराज” और निर्माता “दिनेश केशवानी, डिंपल लाल चंदानी”और “विजय कुमार” है।
बीफिल्म्स (डिजिटल मीडिया) रिपोर्ट:- निर्माता “दिनेश केशवानी” के बैनर तले बनी फिल्म “घात” जो की अब तक की भोजपुरी फिल्म इंड्रस्टी की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है जो की कुछ ही दीन पहले youtube पे फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसे दर्सको द्वारा खफी पसंद किया जा रह है और दर्सक फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।
फिल्म अभिनेत्री “रजनी मेहता” से “बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया)” से सीधी बात, पढ़िए अभिनेत्री “रजनी मेहता” क्या कहा ?
सूत्र : आपको इस फिल्म में काम करके कैसा लगा
रजनी मेहता : यह फिल्म मेरे करियर की सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्म है और फिल्म की टीम के बारे में बात करते हुए कहा की फिल्म के शूटिंग दौरान हमने बहुत मस्ती की और एक परिवार की तरह मुझे इस फिल्म के शभी कलाकारों ने सपोर्ट किया ।
रजनी मेहता : यह फिल्म मेरे करियर की सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्म है और फिल्म की टीम के बारे में बात करते हुए कहा की फिल्म के शूटिंग दौरान हमने बहुत मस्ती की और एक परिवार की तरह मुझे इस फिल्म के शभी कलाकारों ने सपोर्ट किया ।
फिल्म में “सत्येंद्र सिंह” ,”पूनम दुबे” ,”रजनी मेहता”, “प्रकाश जैश”, “अक्षय केसवानी”, “विनोद मिश्रा”, “सोनिया मिश्रा”, “नेहा मेहता”, “आर के गोस्वामी”, “सुनिता सिंह”, “नीरज यादव”, “शैलेश राणा”, “मनोज राणा”, “साहिल शेख”, “एडवोकेट राजेश पांडेय”, “नीतू सिंह” व “ओम पांडेय” (बाल कलाकार), आइटम गर्ल “ग्लौरी मोहंता”, डांसिंग क्वीन “सीमा सिंह” और “अर्चना प्रजापति” मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।
धन्यवाद ।।
Comments
Post a Comment