27th september se All india release: Film Saiya Superstar
B Films Digital Media (Mumbai) :- श्रेयश फिल्म्स प्रस्तुत के बैनर तले बनी फिल्म्स "सईया सुपरस्टार" जिसके निर्देशक "अजय कुमार" और निर्माता "प्रेम राय" है।
फिल्म का ट्रेलर देखने से ऐसा लग रहा है की अब निर्माता "प्रेम राय" भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्तापित करना चाहते है और भोजपुरी इंडस्ट्री को नए-नए तरीके की फिल्मे मिलती रहेगी। फिल्म के निर्देशक "अजय कुमार" ने फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया है। जिसको दर्शक एक बार देखने के बाद बार-बार देखना चाहेंगे।
फिल्म के निर्माता "प्रेम राय" और निर्देशक "अजय कुमार" फिल्म के रिलीजिंग को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है। सूत्रों से पता चला है फिल्म के ट्रेलर देख कर फिल्म के सुपरस्टार "पवन सिंह", "अरविन्द अकेला (कल्लू)", "अक्षरा सिंह" ने निर्माता "प्रेम राय" को फ़ोन करके बधाई दिया और कहा की फिल्म "सुपरहिट" है।
फिल्म में "पवन सिंह","अरविन्द अकेला" (कल्लू), अभिनेत्री "अक्षरा सिंह", "शिखा चौधरी", "संजय पांडेय", "राज प्रेमी", "संजय यादव", "बृजेश त्रिपाठी", "संजय वर्मा" ,"अभय राय", "सलिल सुधाकर", "सकीला मजीद", "कृष्णा कुमार", "इला पांडेय", "धामा वर्मा", "सत्यप्रकाश सिंह", "मनोज कुमार सिंह", "सुधाकर मिश्रा" , "रश्मि शर्मा", "दिव्या सिंह", "निरंजन चौबे", "कमलाकांत मिश्रा", "ज़फर खान ", "एच.यस.द्विवेदी", "रागिनी राय", "सोनी पटेल", "शिवेश तिवारी", "मोनू आदित्य सिंह", "सोनी झा", "माहि तिवारी", "तमना", "सपना", "राकेश सिंह" इत्यादि मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म का डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) कंपनी कर रही है।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment