Film “Challenge” me naye kirdar me : maya yadav
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “यशी फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “चैलेंज” एवं “ अभय सिन्हा प्रस्तुति”, जिसके निर्देशक “सतीश जैन ”, निर्माता “अंकुर प्रसाद”, “अंशुमन सिंह” एवं “समीर आफताब” है । भोजपुरी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) से खास बात-चित में फिल्म “चैलेंज” को लेकर क्या बताया अभिनेत्री “माया यादव” ने आइये पढ़ते है उनकी जुबानी। सूत्र :- इस फिल्म में आप दर्शको को किस किरदार में नजर आएँगी ? माया :- इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अच्छा है, फिल्म में पहले मै दर्शको को एक बहु के किरदार में नजर आउंगी, उसके बाद मै “पवन सिंह” की माँ के किरदार में नजर आउंगी। फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही इमोशनल तरीके से बनाया गया है। सूत्र :- इस फिल्म में पावर स्टार अभिनेता “पवन सिंह” अभिनेत्री “मधु शर्मा” और अभिनेता “समीर आफताब” के किरदार को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी ? माया :- “मधु शर्मा” जी के साथ मैं पहली बार काम कर रही हु, बहुत अच्छी अभिनेत्री है मधु, जिसे दुनिया पावर स्टार “पवन सिंह” ...
Comments
Post a Comment