Gaurav badhaya Bhojpuri industry ka : Vikrant Singh Rajpoot aur Monalisa
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- फिल्म इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्री “मोनालिसा” और फिटनेस आइकॉन सुपरस्टार अभिनेता “विक्रांत सिंह राजपूत” ने “भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” से खास बात-चित में “विक्रांत और मोनालिसा” ने किस तरह “नचबलिये सीजन ८” में अपने पर्फोमन्स से सबके दिल जित लिए। इतना ही नहीं, “विक्रांत सिंह” ने तो बॉलीवुड के सुपरस्टार “सलमान खान” का भी दिल जीत लिया। सलमान खान ने भी विक्रांत को बहुत पसंद और सपोर्ट किया।
“विक्रांत और मोनालिसा” ने जिस तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने डांस का तड़का बिखेरा की, आज दुनिया भर के लोग विक्रांत और मोनालिसा को जानते है, पुरे भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है, भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी सितारों ने अभिनेत्री “मोनालिसा” और “विक्रांत” को “बिगबॉस” से लेकर “नचबलिये” तक अपने वोट देकर सपोर्ट किया।
जल्द ही “विक्रांत और मोनालिसा” की जबरदस्त भोजपुरी फिल्म “जय श्री राम” में नजर आएगी।
धन्यवाद् ।।
Comments
Post a Comment