Pawan Singh Se Darsako Ne Kiya Apil : Mere Raske Qamar
भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता "पवन सिंह", ने एक से बढ़ के एक सुपरहिट फिल्मो के साथ-साथ सुपरहिट भोजपुरी गाने भी दिए है, जिस मे एक गाना ने पुरे भारत में ही नहीं , विदेशो तक जा पंहुचा वो गाना है "लोली पॉप लागेलु", के बाद बहुत से गाने गाए, जिसे दर्सको ने खूब सराहा और प्यार दिया।
हाल ही में "पवन सिंह" ने पहला हिंदी गाना "मेरे रस्के कमर" गया और "पवन सिंह ऑफिसियल" यूट्यूब चॅनेल पर रिलीज किया। सूत्रों से पता चला है की कुछ दर्शक ये कहते हुए नजर आये की, "पवन सिंह" अपने प्रतिभा को कही न कही इस गाने को गाकर कम कर रहे है। जहाँ भोजपुरी में "पवन सिंह" के गायकी की तूती बोलती है, वही गायकर उनके गानो से प्रेरणा लेते है।
सुनने में आ रहा है की, इस गाने में लय और शुर का कोई शनगम नहीं है। सायद इस गाने को भोजपुरी में गाया गया होता तो इस गाने की डिमांड बाकि गायको से ज्यादा मिली होती, जैसे की पवन सिंह के सभी गानो को मिलती है।
आपको बता दे, "पवन सिंह" का गया हुआ हिंदी गाना "मेरे रक्से कमर" को अब - तक 905,137 लोगो ने देखा है। इससे पता चलता है की "पवन सिंह" का डिमांड और उनके चाहने वाले कितने है, उसी चाहने वालो के तरफ से अपील है की "पवन भइया रउआ दोसर के गीत न गाई, जोन दोसर लोग करेला उ रउआ ना करि, अइसन करि की दोसर लोग रउआ के कॉपी करे", जैसे "लोली पाप लागेलु" के करेले।
धन्यवाद् ।।
Comments
Post a Comment