Film “Challenge” me naye kirdar me : maya yadav


भोजपुरी फिल्म्स डिजिटल मीडिया (मुंबई) :- “यशी फिल्म्स” के बैनर तले बनी फिल्म “चैलेंज” एवं “अभय सिन्हा प्रस्तुति”, जिसके निर्देशक “सतीश जैन”, निर्माता “अंकुर प्रसाद”, “अंशुमन सिंह” एवं “समीर आफताब” है
भोजपुरी फिल्म्स (डिजिटल मीडिया) से खास बात-चित में फिल्म “चैलेंज” को लेकर क्या बताया अभिनेत्री “माया यादव” ने आइये पढ़ते है उनकी जुबानी।
सूत्र :- इस फिल्म में आप दर्शको को किस किरदार में नजर आएँगी ?
माया :- इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अच्छा है, फिल्म में पहले मै दर्शको को एक बहु के किरदार में नजर आउंगी, उसके बाद मै “पवन सिंह” की माँ के किरदार में नजर आउंगी। फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही इमोशनल तरीके से बनाया गया है।
सूत्र :- इस फिल्म में पावर स्टार अभिनेता “पवन सिंह” अभिनेत्री “मधु शर्मा” और अभिनेता “समीर आफताब” के किरदार को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी ?
माया :- “मधु शर्मा” जी के साथ मैं पहली बार काम कर रही हु, बहुत अच्छी अभिनेत्री है मधु, जिसे दुनिया पावर स्टार “पवन सिंह” के नाम से जानती है, मैंने पवन जी के साथ बहुत से फिल्मो में काम किया है, “पवन सिंह” बहुत ही अच्छे अभिनेता है। हम सबके साथ बहुत ही घुल मिल कर रहते है, और इस फिल्म में “समीर आफताब” के साथ मै पहली बार काम कर रही हु, बहुत ही ख़ुशी की बात है की अब भोजपुरी इंडस्ट्री में “समीर आफताब” जैसे नए अभिनेता उभर कर आ रहे है। समीर ने बहुत सी हिंदी फिल्मो में भी काम किया है।
सूत्र :- फिल्म “चैलेंज” १४ जुलाई को रिलीज हो रही है आप दर्शको से क्या कहना चाहेंगी ?
माया :- फिल्म “चैलेंज” की कहानी बहुत ही जबरदस्त है, इस फिल्म के निर्देशक “शतीश जैन” जी हमेसा बहुत अच्छी फिल्मे बनाते है। इस फिल्म की कहानी दर्शको को इतनी पसंद आएगी की वो फिल्म को अपने परिवार वालो को भी दिखाना चाहेंगे। इस फिल्म में बहुत अच्छे – अच्छे अभिनेता और अभिनेत्रियों ने काम किया है। तो मेरा सभी दर्शको से हाथ जोड़ कर ये प्रार्थना है की आप सभी फिल्म पर और हम सभी कलाकारों पर अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे।
सूत्र :- इस फिल्म के माध्यम से दर्शको में क्या संदेश जायेगा ?
माया :- इस फिल्म के माध्यम से दर्शको में ये संदेश जायेगा की, किस तरह से एक पोलिटिकल इंसान दो परिवार को साथ में लेकर चलता है? दो परिवारों के बिच किस तरह से पीस जाता है वो दिखाया जायेगा।
धन्यवाद् ।।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Shikha Mishra Coming with Power star Pawan Singh : Dhadkan

Film "Nagraj" Ka First look Release